आईओसी के चेयरमैन वैद्य वर्ल्ड एलपीजी एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए

आईओसी के चेयरमैन वैद्य वर्ल्ड एलपीजी एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए

  •  
  • Publish Date - December 7, 2021 / 07:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के चेयरमैन एस एम वैद्य को वर्ल्ड एलपीजी एसोसिएशन (डब्ल्यूएलपीजीए) का अध्यक्ष चुना गया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पेरिस मुख्यालय वाला डब्ल्यूएलपीजीए वैश्विक एलपीजी नेटवर्क का प्रतिनिधित्व करता है। इसमें 125 से अधिक देशों में परिचालन कर रहे 300 सदस्य हैं। यह संघ मुख्य रूप से एलपीजी के लिए प्रीमियम मांग के जरिये मूल्यवर्द्धन का काम करता है। साथ ही यह मजबूत और सुरक्षित कारोबारी माहौल को भी बढ़ावा देता है।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘डब्ल्यूएलपीजीए की आमसभा ने दुबई में चल रहे विश्व एलपीजी मंच, 2021 में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर एस एम वैद्य को अपना अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया।’’

डब्ल्यूएलपीजी के बोर्ड में अध्यक्ष, प्रथम उपाध्यक्ष, खजांची, तीन उपाध्यक्ष और पांच तक बोर्ड सदस्य होते हैं।

भाषा अजय अजय रमण

रमण