INDIA Live News & Updates 29th May 2024
Mallikarjun Kharge Statement: नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन दाखिल कर दिया है। आज सुबह ही कांग्रेस के द्वारा अमेठी और रायबरेली के लिए सीटों की घोषणा की गई थी। राहुल गांधी ने दोपहर करीब सवा दो बजे कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन भरा। राहुल के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी भी मौजूद रहे। वहीं, अब राहुल गांधी की रायबरेली से उम्मीदवारी को लेकर की गई प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान सामने आया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “ये चिल्लहर बाते जो करते हैं और अपनी गरिमा को छोड़ कर जो वार करते हैं इन्हें जवाब देने की ज़रूरत नहीं। पहले लालकृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेयी दो जगहों से चुनाव नहीं लड़ते थे? कितने लोग दो जगहों से चुनाव में खड़े हुए हैं। छोटी बात करके वे(प्रधानमंत्री) छोटा बनना चाहते हैं।”
#WATCH अहमदाबाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रायबरेली से उम्मीदवारी को लेकर की गई प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "… अपनी गरिमा को छोड़ कर जो वार करते हैं इन्हें जवाब देने की ज़रूरत नहीं। पहले लालकृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी… pic.twitter.com/3lsicfABJ0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2024