IPO New Update

IPO Update: कमाई का आ गया शानदार मौका! पैसे रखें तैयार, खुलने जा रहे इन 4 कंपनियों के आईपीओ…

IPOs of these 4 companies will open: कमाई का आ गया शानदार मौका! पैसे रखें तैयार, खुलने जा रहे इन 4 कंपनियों के आईपीओ...

Edited By :   Modified Date:  April 21, 2024 / 06:17 PM IST, Published Date : April 21, 2024/6:17 pm IST

IPOs of these 4 companies will open: नई दिल्ली। शेयर बाजार में इंटरेस्ट रखने वालों के लिए ये खबर बेहद खास है क्यों कि आपको कमाई करने के लिए एक शानदार मौका मिलने जा रहा है। शेयर बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार बता दें कि अगले हफ्ते शेयर बाजार में फिर से हलचलें तेज होने जा रही है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि शेयर बाजार में नए आईपीओ का एंट्री होने जा रहा है।

Read more: सिपाही की पत्नी की मौत के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना में जारी किया आदेश…

इससे बड़ी खुशखबरी ये है कि अगले हफ्ते में एक या दो नहीं बल्कि 4 आईपीओ मार्केट में आने वाले हैं। जिसमें जेएनके इंडिया नाम का आईपीओ सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है। जो बाजार से 649 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बाजार में आ रही है। वहीं बाकी तीन आईपीओ एसएमई सेगमेंट से हैं। पिछले सप्ताह वोडाफोन आइडिया का एफपीओ आया था, जिसकी वैल्यू 18 हजार करोड़ रुपए थी। जानकारी के अनुसार बता दें कि निवेशकों को पहले से खुले वोडाफोन आईडिया कंपनी के एफपीओ और एक एसएमई आईपीओ में पैसा लगाने का मौका भी मिलेगा।

इन कंपनियों का आ रहा है आईपीओ

शिवम केमिकल्स आईपीओ

कंपनी का आईपीओ 23 अप्रैल को ओपन होगा और 25 अप्रैल, 2024 को बंद हो जाएगा। एसएमई आईपीओ 20.18 करोड़ का फिक्स्ड प्राइस फ्रेश इश्यू है। कंपनी के आईपीओ की कीमत 44 रुपए प्रति शेयर है।

जेएनके इंडिया आईपीओ

कंपनी का आईपीओ 23 अप्रैल, 2024 को ओपन होगा और 25 अप्रैल को बंद हो जाएगा। यह आईपीओ 649.47 करोड़ रुपए का एक बुक-बिल्ट इश्यू है। जिसमें 300 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू और 349.47 करोड़ रुपए का एफपीओ है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 395 से 415 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।

Read more: PM Modi accused Congress: PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- इन्होंने परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया… 

एम्मफोर्स ऑटोटेक आईपीओ

कंपनी का आईनीओ 23 अप्रैल को ओपन होगा औ 25 अप्रैल, 2024 को बंद हो जाएगा। एसएमई आईपीओ 53.90 करोड़ रुपए का बुक बिल्ड फ्रेश इश्यू है। एम्मफोर्स ऑटोटेक आईपीओ का प्राइस बैंड 93 से 98 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।

वर्या क्रिएशन्स आईपीओ

IPOs of these 4 companies will open: कंपनी का आईपीओ 22 अप्रैल को ओपन होगा और 25 अप्रैल को बंद हो जाएगा। एसएमई आईपीओ 20.10 करोड़ का फिक्स्ड प्राइस फ्रेश इश्यू है। एसएमई आईपीओ का प्राइस बैंड 150 प्रति शेयर है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp