ईरान की मुद्रा अब तक के सबसे निचले स्तर 15 लाख रियाल प्रति डॉलर पर
ईरान की मुद्रा अब तक के सबसे निचले स्तर 15 लाख रियाल प्रति डॉलर पर
दुबई, 27 जनवरी (एपी) ईरान की मुद्रा मंगलवार को टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 15 लाख रियाल प्रति डॉलर पर पहुंच गई।
ईरान में अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों, विशेष रूप से उसके परमाणु कार्यक्रम एवं सरकारी अधिकारियों के कुप्रबंधन के कारण अब भी आर्थिक तंगी बनी हुई है।
ईरान में विरोध प्रदर्शन 28 दिसंबर को शुरू हुए और तेजी से पूरे देश में फैल गए। ईरान की सरकार ने इन्हे रोकने के लिए कार्रवाई की।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस कार्रवाई में कम से कम 6,126 लोग मारे गए।
एपी निहारिका रमण
रमण


Facebook


