Chhattisgarh Congress News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का इस तारीख तक होगा ऐलान, कई पुराने नेताओं की होगी छुट्टी, बैठक के बाद दीपक बैज का बड़ा बयान

Chhattisgarh Congress News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का इस तारीख तक होगा ऐलान, कई पुराने नेताओं की होगी छुट्टी, बैठक के बाद दीपक बैज का बड़ा बयान New PCC Executive

Chhattisgarh Congress News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का इस तारीख तक होगा ऐलान, कई पुराने नेताओं की होगी छुट्टी, बैठक के बाद दीपक बैज का बड़ा बयान

Chhattisgarh Congress New PCC Executive/Image Source: Deepak Baij


Reported By: Rajesh Mishra,
Modified Date: January 27, 2026 / 04:50 pm IST
Published Date: January 27, 2026 4:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा फेरबदल तय
  • 31 मार्च तक बदलेगी पूरी तस्वीर
  • दीपक बैज ने नेताओं को दिया कड़ा संदेश

रायपुर: Chhattisgarh Congress News:  दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की अहम बैठक में शामिल होकर लौटे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने संगठन को लेकर बड़ा बयान दिया है। रायपुर पहुंचने के बाद दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का गठन 31 मार्च तक हर हाल में किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा फेरबदल तय!  (Chhattisgarh Congress New PCC Executive)

Chhattisgarh Congress News:  दीपक बैज ने स्पष्ट किया कि नई कार्यकारिणी में करीब 50 प्रतिशत नए चेहरे शामिल होंगे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो कार्यकर्ता और पदाधिकारी काम करेंगे वही संगठन में रहेंगे जो काम नहीं करेगा उसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बताया कि दिल्ली में कांग्रेस संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने 13 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों और प्रभारियों के साथ विस्तृत बैठक ली। इस बैठक में संगठन सृजन, नियुक्तियों, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और उनकी कार्यकारिणी को लेकर चर्चा की गई।

31 मार्च तक बदलेगी पूरी तस्वीर (Chhattisgarh Congress Update)

Chhattisgarh Congress News:  इसके साथ ही बैठक में मनरेगा बचाओ संग्राम और SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर भी विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। दीपक बैज ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में SIR के नाम पर 400 से 500 फॉर्म बीजेपी नेताओं द्वारा जमा किए गए हैं। बैठक में यह मुद्दा भी उठा कि SIR के दौरान विशेष वर्ग के लोगों के नाम काटे जाने की कोशिश की जा रही है, जिस पर गंभीर चर्चा हुई। दीपक बैज ने बताया कि नई प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के गठन के लिए समय-सीमा तय कर दी गई है। 31 मार्च तक नई कार्यकारिणी बनाने का स्पष्ट टास्क दिया गया है और एक महीने के भीतर इस पर प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश भी मिले हैं।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।