आईआरबी इन्फ्रा का जून तिमाही का शुद्ध लाभ बढ़कर 140 करोड़ रुपये पर
आईआरबी इन्फ्रा का जून तिमाही का शुद्ध लाभ बढ़कर 140 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लि. का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब पांच प्रतिशत बढ़कर 140 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।
कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 134 करोड़ रुपये रहा था।
आईआरबी इन्फ्रा ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी जून तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 1,972 करोड़ रुपये हो गई है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,745 करोड़ रुपये थी।
आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लि. के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) वीरेंद्र डी म्हैस्कर ने एक बयान में कहा, “टोल संग्रह में निरंतर मजबूत गति के साथ चालू वित्त वर्ष (2024-25) के लिए, विशेष रूप से नई जोड़ी गई परिसंपत्तियों के साथ यह एक अच्छी शुरुआत है।”
कंपनी का टोल संग्रह जून तिमाही में 1,556 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,183 करोड़ रुपये था।
कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 पैसे प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम लाभांश भी घोषित किया है। लाभांश भुगतान के लिए रिकॉर्ड तिथि 20 अगस्त, 2024 है।
आईआरबी राजमार्ग खंड में भारत की पहली एकीकृत बुनियादी ढांचा कंपनी है।
भाषा अनुराग अजय रमण
रमण

Facebook



