इरेडा ने पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये 2,005 करोड़ रुपये जुटाये |

इरेडा ने पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये 2,005 करोड़ रुपये जुटाये

इरेडा ने पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये 2,005 करोड़ रुपये जुटाये

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2025 / 03:03 PM IST
,
Published Date: June 11, 2025 3:03 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लि. (इरेडा) ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के माध्यम से 2,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाये हैं।

कंपनी ने बयान में कहा कि यह निर्गम पांच जून को खुलकर 10 जून को बंद हुआ था। इसे पात्र घरेलू और विदेशी संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) दोनों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। इसमें बीमा कंपनियां, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक शामिल हैं।

कंपनी के निदेशक मंडल ने बुधवार को आयोजित अपनी बैठक में पात्र संस्थागत खरीदारों को इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है।

पात्र संस्थागत नियोजन के तहत जारी 1,500 करोड़ रुपये के निर्गम को 1.34 गुना अभिदान मिला। कुल 2,005.90 करोड़ रुपये की बोलियों मिलीं।

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के अंतर्गत आने वाला इरेडा ने कहा कि पूंजी 165.14 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 12.15 करोड़ इक्विटी शेयर जारी कर जुटाई गई। यह न्यूनतम मूल्य 173.83 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के मुकाबले पांच प्रतिशत की छूट है।

निर्गम के माध्यम से जुटाई गई राशि इरेडा की इक्विटी शेयर पूंजी और समग्र पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) को और मजबूत करेगी। इससे नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र का समर्थन करने की कंपनी की क्षमता बढ़ेगी।

इरेडा के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने कहा, ‘‘नवंबर, 2023 में हमारे आईपीओ के बाद कम समय में इस क्यूआईपी का सफलतापूर्वक पूरा होना निवेशक समुदाय और एमएनआरई द्वारा कंपनी में दिखाए गए भरोसे और भरोसे को दर्शाता है।’’

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)