आईएसए, एमआईजीए ने सौर परियोजनाओं के समर्थन के लिए बहु-दाता ‘ट्रस्ट फंड’ की स्थापना की
आईएसए, एमआईजीए ने सौर परियोजनाओं के समर्थन के लिए बहु-दाता ‘ट्रस्ट फंड’ की स्थापना की
नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी (एमआईजीए) ने सौर परियोजनाओं के समर्थन के लिए एक कोष की स्थापना करने की शुक्रवार को घोषणा की।
एमआईजीए, विश्व बैंक समूह गारंटी तथा अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) का हिस्सा है।
बयान के अनुसार एमआईजीए-आईएसए सौर सुविधा एक बहु-दाता ‘ट्रस्ट फंड’ है। यह आईएसए की प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता और एमआईजीए की वित्तपोषण जुटाने की क्षमता को संयोजित करेगा, जिससे सौर ऊर्जा को वैश्विक स्तर पर अपनाने में तेजी लाने के लिए एक अभिनव तंत्र का निर्माण होगा।
इसमें कहा गया, शुरुआत में यह सुविधा उप-सहारा अफ्रीका को सहायता प्रदान करने पर केंद्रित होगी। बाद में इसका वैश्विक स्तर पर विस्तार करने की योजना है।
आईएसए ने 20 लाख अमेरिकी डॉलर की प्रारंभिक निधि देने का वादा किया है। इस सुविधा के लिए एक करोड़ डॉलर जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।
यह आईएसए की वैश्विक सौर सुविधा (जीएसएफ) के गारंटी घटक के अंतर्गत पहला कार्यक्रम है।
आईएसए के महानिदेशक अजय माथुर ने कहा, ‘‘ आईएसए अफ्रीका में विकेन्द्रीकृत सौर परियोजनाओं के लिए लागत प्रभावी गारंटी समाधान प्रदान करने के लिए एमआईजीए के साथ सहयोग करने को उत्साहित है।’’
एमआईजीए के कार्यकारी उपाध्यक्ष हिरोशी मतानो ने बयान में कहा, ‘‘ एमआईजीए-आईएसए सौर सुविधा और उप-सहारा अफ्रीका को विश्वसनीय तथा स्वच्छ बिजली तक पहुंच प्रदान करने में सहायता करने के लिए एमआईजीए उत्साहित है।’’
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



