‘मेट्रो परिचालक उपयोगकर्ताओं को सभी परिवहन साधनों में उपयोग होने वाले कार्ड जारी करें’

‘मेट्रो परिचालक उपयोगकर्ताओं को सभी परिवहन साधनों में उपयोग होने वाले कार्ड जारी करें’

  •  
  • Publish Date - May 27, 2022 / 10:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) शहरी विकास मंत्रालय ने मेट्रो ट्रेन परिचालकों से राष्ट्रीय साझा परिवहन कार्ड (एनसीएमसी) जारी करने को कहा है। इसका इस्तेमाल शहरी परिवहन के सभी साधनों में यात्रा के लिए किया जा सकता है।

शहरी विकास सचिव मनोज जोशी ने सीईएआई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘कुछ मेट्रो परिचालकों ने खास बैंकों के साथ बंद ‘लूप कार्ड’ जारी किए हैं। इसलिए हम उन सभी से इसे बदलने के लिए कह रहे हैं। ऐसा करने के लिए यदि उन्हें बैंकों को वापस भुगतान करना पड़े, तो उन्हें ऐसा करना चाहिए। उनके पास एनसीएमसी के अनुरूप ‘ओपन लूप’ वाला कार्ड होना चाहिए।’’

उदाहरण के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के साथ को-ब्रांडेड कार्ड जारी किए हैं।

उन्होंने कहा कि बसों में एनसीएमसी को लागू करना इस समय थोड़ा मुश्किल है, लेकिन आने वाले समय में ऐसा हो जाएगा।

जोशी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन के विस्तार की योजना के तहत नई बसों में एनसीएमसी ‘कार्ड रीडर’ लगाए जाएंगे।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण