आईटीसी समूह की 2021 में विदेशी मुद्रा आय 29 प्रतिशत बढ़कर 5,934 करोड़ पर

आईटीसी समूह की 2021 में विदेशी मुद्रा आय 29 प्रतिशत बढ़कर 5,934 करोड़ पर

आईटीसी समूह की 2021 में विदेशी मुद्रा आय 29 प्रतिशत बढ़कर 5,934 करोड़ पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: July 18, 2021 11:26 am IST

नयी दिल्ली 18 जुलाई (भाषा) आईटीसी समूह की वित्त वर्ष 2020-21 में निर्यात से कुल विदेशी मुद्रा आय 29.08 प्रतिशत बढ़कर 5,934 करोड़ रुपये हो गई।

समूह ने अपनी नयी वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा कि आईटीसी लिमिटेड द्वारा अर्जित विदेशी मुद्रा 31.2 प्रतिशत बढ़कर 4,600 करोड़ रुपये हो गई। इसका मुख्य अंश कृषि-वस्तुओं का निर्यात रहा।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों ने विदेशी मुद्रा के जरिये 5,934 करोड़ रुपये कमाए। वित्त वर्ष 2020 में आईटीसी ने प्रत्यक्ष विदेशी मुद्रा के जरिये 3,506 करोड़ रुपये की कमाई की थी और इसकी सहायक कंपनियों सहित कुल कमाई 4,597 करोड़ रुपये थी।’

 ⁠

रिपोर्ट में कहा गया कि 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में आईटीसी का विदेशी मुद्रा व्यय 1,664 करोड़ रुपये था। इसमें से कंपनी ने मुख्य तौर पर कच्चे माल, पुर्जे और अन्य सामान पर 1,366 करोड़ रुपये खर्चे जबकि 298 करोड़ रुपये के पूंजीगत सामान का आयात किया।

रिपोर्ट के अनुसार पिछले दस वर्षों में आईटीसी समूह की विदेशी मुद्रा आय लगभग 7.3 अरब डॉलर रही, जिसमें से कृषि निर्यात 56 प्रतिशत था।

भाषा जतिन मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में