आईटीसी का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ छह प्रतिशत बढ़कर 4,955.90 करोड़ रुपये पर |

आईटीसी का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ छह प्रतिशत बढ़कर 4,955.90 करोड़ रुपये पर

आईटीसी का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ छह प्रतिशत बढ़कर 4,955.90 करोड़ रुपये पर

आईटीसी का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ छह प्रतिशत बढ़कर 4,955.90 करोड़ रुपये पर
Modified Date: October 19, 2023 / 10:18 pm IST
Published Date: October 19, 2023 10:18 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) विविध क्षेत्रों में कार्यरत आईटीसी लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 6.11 प्रतिशत बढ़कर 4,955.90 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 4,670.32 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उत्पादों की बिक्री से उसका सकल राजस्व 3.83 प्रतिशत बढ़कर 19,137.51 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 18,430.52 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान आईटीसी की परिचालन आय 3.55 प्रतिशत बढ़कर 19,270.02 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 18,608 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 3.54 प्रतिशत बढ़कर 13,278.69 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा अजय अजय अनुराग

अनुराग

लेखक के बारे में