निर्यात को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन चाहते हैं जम्मू के उद्योगपति

निर्यात को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन चाहते हैं जम्मू के उद्योगपति

  •  
  • Publish Date - August 7, 2021 / 06:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

जम्मू, सात अगस्त (भाषा) जम्मू के उद्योगपतियों के एक संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य का स्वागत करते हुए वित्तीय प्रोत्साहनों की मांग की है। बारी ब्राह्मण उद्योग संघ (बीबीआईए) के अध्यक्ष ललित महाजन ने कहा कि यहां से वस्तुओं के निर्यात को प्रोत्साहन के लिए स्थानीय इकाइयों को सड़क मार्ग से ढुलाई भाड़े को वापस लौटाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि संघ शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर देश के एक कोने में स्थित है और उसे तैयार माल को सड़क मार्ग से बंदरगाहों पर भेजने के लिए अतिरिक्त उत्पादन और परिवहन की लागत को उठाना पड़ता है।

महाजन ने कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं कि जम्मू-कश्मीर में स्थित औद्योगिक इकाइयों को वित्तीय प्रोत्साहन के रूप में उनके सड़क के जरिये ढुलाई भाड़े को लौटाया जाना चाहिए। इससे अच्छी गुणवत्ता वाली वस्तुओं के निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा।’’

मोदी के साथ शुक्रवार को हुई वर्चुअल बैठक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ब्रांड भारत को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए निर्यातकों और निवेशकों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।

भाषा अजय अजय प्रणव

प्रणव