हरित हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करेगी जिंदल स्टेनलेस

हरित हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करेगी जिंदल स्टेनलेस

  •  
  • Publish Date - August 10, 2022 / 10:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) ने हरित हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करने के लिए हाइजेनको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह संयंत्र जेएसएल को अपने कार्बन उत्सर्जन में लगभग 2,700 टन प्रति वर्ष की कमी करने में सक्षम बनाएगा।

कंपनी ने कहा कि इस पहल के साथ वह भारत में हरित हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करने वाली पहली स्टेनलेस स्टील कंपनी बनने के लिए तैयार है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय