रायगढ़ संयंत्र में संरचनात्मक इस्पात उत्पादन क्षमता को करेगी दोगुना जिंदल स्टील

रायगढ़ संयंत्र में संरचनात्मक इस्पात उत्पादन क्षमता को करेगी दोगुना जिंदल स्टील

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 02:17 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 02:17 PM IST

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) जिंदल स्टील ने रायगढ़ स्थित अपने संयंत्र में संरचनात्मक इस्पात की वार्षिक उत्पादन क्षमता को दोगुना करके 24 लाख टन तक पहुंचाने की विस्तार योजना की सोमवार को घोषणा की।

नवीन जिंदल समूह की कंपनी ने बयान में ‘‘ रायगढ़ स्थित अपने संयंत्र में संरचनात्मक इस्पात निर्माण क्षमताओं के महत्वपूर्ण विस्तार की घोषणा की। इसके तहत कंपनी 2028 के मध्य तक अपनी मौजूदा संरचनात्मक इस्पात उत्पादन क्षमता को 12 लाख टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) से बढ़ाकर 24 लाख टन प्रति वर्ष कर देगी।’’

कंपनी ने कहा कि इस विस्तार से भारत में भारी एवं बेहद-भारी संरचनात्मक इस्पात खंडों की उपलब्धता में काफी वृद्धि होगी और इस क्षेत्र में जिंदल स्टील के नेतृत्व को मजबूती मिलेगी।

बयान में हालांकि कंपनी ने विस्तार योजना के मूल्य का खुलासा नहीं किया। भाषा निहारिका

निहारिका