Jio के इस प्लान को जान तुरंत कर लेंगे रिचार्ज, 84 दिनों तक डेटा के साथ मिलेगी ये खास सुविधाएं
Jio के इस प्लान को जान तुरंत कर लेंगे रिचार्ज, Jio has introduced a new recharge plan, know the complete details
Jio has introduced a new recharge plan
Jio has introduced a new recharge plan मशहूर टेलीकॉम कंपनी जियो के पास ढ़ेरों रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। अपने पुराने कस्टमर को बनाए रखने और नए कस्टमर को रिझाने के लिए कंपनी समय-समय पर नए-नए प्लान्स लेकर आती है। इसी बीच अब कंपनी ने दो नए प्लान्स पेश की है। इन प्लान्स के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा, कॉलिंग और अन्य बेनिफिट्स का फायदा यूजर्स को दिया जाएगा। साथ ही इन प्लान्स के साथ JioSaavn का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में…
Read More : ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 9 DSP को मिली पोस्टिंग, जानें किसे-कहां मिली जिम्मेदारी
Jio has introduced a new recharge plan : Jio has introduced a new recharge plan84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले नए प्लान्स की कीमत क्रम से 739 रुपए और 789 रुपए रखी गई है। इनमें 5G डाटा बेनिफिट्स भी मिलते हैं और चुनिंदा क्षेत्रों में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा दिया जा रहा है। प्लान्स के साथ प्रीपेड ग्राहकों को JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन का फायदा दिया जा रहा है। इस लोकप्रिय म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स बिना ऐड्स के म्यूजिक स्ट्रीम कर सकते हैं।
Read More : एक बार फिर एडल्ट सीरीज को लेकर ट्रोल हुईं एकता कपूर, ‘गंदी बात’ के इस पोस्टर पर भड़के लोग, बोले- शो करो बैन…
739 रुपए वाला जियो प्रीपेड प्लान
प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 126GB डाटा मिलता है और 1.5GB डेली डाटा कैप दिया गया है। अगर यूजर्स 4G कनेक्शन इस्तेमाल कर रहे हैं तो डेली डाटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64kbps रह जाती है। इसके अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS जैसे फायदे भी इसमें मिल जाते हैं। प्लान के साथ JioSaavn Pro, JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Read More : इस दिन आएगा साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म का टीजर, संजू बाबा से पंगा लेंगे विजय….
789 रुपए वाला जियो प्रीपेड प्लान
जियो का यह नया प्लान भी 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प मिल जाता है। इसके अलावा प्लान रोज 2GB डाटा और कुल 168GB डाटा का फायदा देता है। इसमें रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी सब्सक्राइबर्स को दिया जा रहा है। पिछले प्लान की तरह ही इस प्लान से रीचार्ज करने पर ग्राहकों को JioSaavn Pro, JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud ऐप्स का सब्सक्रिप्शन अतिरिक्त बेनिफिट्स के तौर पर दिया जा रहा है।vJio has introduced a new recharge plan

Facebook



