जेएमसी को मालद्वीव की फाही धिरिउल्हुन से 1,000 करोड़ रुपये का आर्डर

जेएमसी को मालद्वीव की फाही धिरिउल्हुन से 1,000 करोड़ रुपये का आर्डर

जेएमसी को मालद्वीव की फाही धिरिउल्हुन से 1,000 करोड़ रुपये का आर्डर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: March 9, 2021 6:29 am IST

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) इंजीनियरिंग कंपनी जेएमसी प्रोजैक्ट्स (इंडिया) ने मंगलवार को कहा कि उसे मालद्वीव की फाही धिरिउल्हुन कार्पोरेशन से 1,000 करोड़ रुपये का निर्माण कार्य का आर्डर प्राप्त हुआ है।

बंबई शेयर बाजार को भेजी गई सूचना में जेएमसी प्रोजैक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड ने कहा है कि उसने मालद्वीव गणराज्य की सरकारी कंपनी फाही धिरिउल्हुन कार्पोरेशन लिमिटेड के साथ मालद्वीव के हुलहुमाले द्वीप पर 2,000 सामाजिक आवासीय इकाइयों का डिजाइन तैयार करने, उनका वित्तपोषण और निर्माण कार्य करने के लिये समझौता किया है।

कंपनी ने कहा है कि इस परियोजना की पूरी अनुमानित लागत 13.70 करोड़ डालर (1,000 करोड़ रुपये) के करीब है। परियोजना को पूरा करने लिये एक बहुपक्षीय वित्तीय एजेंसी से रिण लिया जायेगा।

 ⁠

जेएमसी प्राजैक्ट्स के सीईओ एवं उप प्रबंध निदेशक एस.के. त्रिपाठी ने कहा है कि मालद्वीव में कंपनी को मिले इस आर्डर से कंपनी की अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय जगत में मौजूदगी और बढ़ेगी।

भाषा

महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में