जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर जुलाई से अपने वाहन के दाम डेढ़ प्रतिशत तक बढ़ाएगी

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर जुलाई से अपने वाहन के दाम डेढ़ प्रतिशत तक बढ़ाएगी

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर जुलाई से अपने वाहन के दाम डेढ़ प्रतिशत तक बढ़ाएगी
Modified Date: June 25, 2025 / 07:19 pm IST
Published Date: June 25, 2025 7:19 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने बुधवार को कहा कि वह एक जुलाई से अपने अधिकांश वाहन की कीमतों में 1.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी।

कंपनी ने बयान में कहा कि यह संशोधन उत्पादन की बढ़ती लागत और अन्य व्यापक आर्थिक कारकों के प्रभाव को कम करने के लिए किया जा रहा है।

कंपनी पारंपरिक इंजन (आईसीई) और इलेक्ट्रिक वाहनों की शृंखला बेचती है। इनमें कॉमेट ईवी (कीमत 7.36 लाख रुपये से शुरू) से लेकर एसयूवी ग्लॉस्टर (कीमत 43.35 लाख रुपये) तक शामिल हैं।

 ⁠

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में