जुबिलेंट फूडवर्क्स का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 74 प्रतिशत घटकर 28.9 करोड़ रुपये पर
जुबिलेंट फूडवर्क्स का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 74 प्रतिशत घटकर 28.9 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड (जेएफएल) ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की जून तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 74 प्रतिशत घटकर 28.91 करोड़ रुपये रह गया है।
कंपनी फास्ट-फूड श्रृंखला डोमिनोज पिज्जा और डंकिन डोनट्स का संचालन करती है।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 112.58 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड (जेएफएल) ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 1,334.54 करोड़ रुपये रही, जो इससे एक साल पहले इसी अवधि में 1,255.09 करोड़ रुपये थी।
जून तिमाही में जेएफएल का कुल खर्च 1,248.74 करोड़ रुपये रहा।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



