जुबिलेंट फूडवर्क्स 8.51 करोड़ यूरो में डीपी यूरेशिया में शेष 45.33 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी |

जुबिलेंट फूडवर्क्स 8.51 करोड़ यूरो में डीपी यूरेशिया में शेष 45.33 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी

जुबिलेंट फूडवर्क्स 8.51 करोड़ यूरो में डीपी यूरेशिया में शेष 45.33 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी

:   Modified Date:  January 16, 2024 / 06:42 PM IST, Published Date : January 16, 2024/6:42 pm IST

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि वह तुर्की, अजरबैजान और जॉर्जिया में डोमिनोज पिज्जा ब्रांड की फ्रेंचाइजी कंपनी डीपी यूरेशिया के शेष 45.33 प्रतिशत शेयर एक खुली पेशकश के जरिये हासिल करने की योजना बना रही है।

जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड (जेएफएल) ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि खुली पेशकश में 8.51 करोड़ यूरो (लगभग 769.54 करोड़ रुपये) तक के अधिग्रहण सौदे का प्रस्ताव रखा जाएगा।

फिलहाल जेएफएल के पूर्ण-स्वामित्व वाली इकाई जुबिलेंट फूडवर्क्स नीदरलैंड बी वी (जेएफएन) के पास डीपी यूरेशिया की 54.67 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

जेएफएन डीपी यूरेशिया के स्वतंत्र निदेशकों के साथ सौदे की शर्तों और डीपी यूरेशिया की संपूर्ण जारी और बकाया शेयर पूंजी के लिए अंतिम नकद प्रस्ताव को लेकर एक समझौते पर पहुंच गयी है। इसके लिए प्रति शेयर 110 पेंस (1.28 यूरो) की कीमत तय की गई है।

जेएफएल ने कहा कि डीपी यूरेशिया की बची हुई 45.33 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए कुल खरीद प्रस्ताव 8.51 करोड़ यूरो (लगभग 769.54 करोड़ रुपये) तक होगा।

इस हिस्सेदारी अधिग्रहण के वित्तपोषण के लिए जेएफएन एचएसबीसी से प्राप्त मौजूदा सावधि ऋण सुविधा का इस्तेमाल करेगी।

इससे पहले जेएफएल ने 28 नवंबर, 2023 को 7.33 करोड़ यूरो (लगभग 670 करोड़ रुपये) की कीमत पर डीपी यूरेशिया एनवी में अतिरिक्त 51.16 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की घोषणा की थी।

जेएफएल जुबिलेंट भरतिया ग्रुप का हिस्सा है और यह भारत की सबसे बड़ी त्वरित सेवा ऑपरेटर है। इसके पास भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल के लिए डोमिनोज पिज्जा के विशेष मास्टर फ्रेंचाइज अधिकार हैं।

इसके अलावा जेएफएल के पास भारत में डंकिन रेस्तरां और भारत, बांग्लादेश, नेपाल एवं भूटान में पॉपीज़ रेस्तरां के अधिकार भी हैं। इसके पास निजी स्वामित्व वाला रेस्तरां ब्रांड हॉन्ग्स किचन भी है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)