जुबिलेंट फूडवर्क्स का एकीकृत शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़ा | Jubilent Foodworks' integrated net profit rises 22 percent in third quarter

जुबिलेंट फूडवर्क्स का एकीकृत शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़ा

जुबिलेंट फूडवर्क्स का एकीकृत शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : February 3, 2021/10:43 am IST

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) भारत में डोमिनोज पिज्जा और डनकिन डोनट्स रेस्तरां की श्रृंखला चलाने वाली जुबिलेंट फूडवर्क्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 21.71 प्रतिशत बढ़कर 123.91 करोड़ रुपये रहा।

जुबिलेंट फूडवर्क्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 101.91 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी की परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 1,069.27 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,071.36 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के वित्तीय परिणाम के बारे में चेयरमैन श्याम एस भरतिया ने कहा कि राजस्व पूर्व स्तर पर आ गया है और मार्जिन में मजबूत सुधार है।

उन्हांने कहा कि कंपनी ने पिछली तिमाही में ‘एकदम बिरयानीज़’ के साथ 57 स्टोर खोले। यह इस कारोबार में मजबूत संभावना को लेकर हमारे भरोसे को दर्शाता है।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)