जुबिलेंट फूडवर्क्स 92 करोड़ रुपये में खरीदेगी बारबीक्यू नेशन की 10.76 प्रतिशत हिस्सेदारी

जुबिलेंट फूडवर्क्स 92 करोड़ रुपये में खरीदेगी बारबीक्यू नेशन की 10.76 प्रतिशत हिस्सेदारी

  •  
  • Publish Date - December 31, 2020 / 11:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) देश में डोमिनोज पिज्जा और डंकिन डोनट्स जैसी रेस्तरां श्रृंखला चलाने वाली कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स 92 करोड़ रुपये का निवेश कर बारबीक्यू-नेशन हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड की 10.76 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी।

बारबीक्यू नेशन इसी नाम से रेस्तरां श्रृंखला का संचालन करती है।

शेयर बाजार को दी जानकारी में जुबिलेंट फूडवर्क्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि बारबीक्यू नेशन में हिस्सेदारी खरीदने के लिए लिए उसने शेयर खरीद समझौता किया है।

बारबीक्यू नेशन देश के 73 शहरों में इसी नाम से 138 रेस्तरां का संचालन करती है। जबकि इतालवी खाना परोसने वाले प्रमुख रेस्तरां टोस्कैनो में भी कंपनी की हिस्सेदारी है।

जुबिलेंट फूडवर्क्स के चेयरमैन श्याम भरतिया और सह-चेयरमैन हरि भरतिया ने कहा कि प्रस्तावित निवेश कंपनी के शेयरधारकों के लिए मूल्यवृद्धि करने वाला होगा।

भाषा शरद अजय

अजय