कैलाश गहलोत ने ई-ऑटो मेले का उद्घाटन किया

कैलाश गहलोत ने ई-ऑटो मेले का उद्घाटन किया

  •  
  • Publish Date - October 25, 2021 / 10:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को यहां ई-ऑटो मेले का उद्घाटन किया, जहां संभावित खरीदार सभी उपलब्ध वाहन मॉडलों का टेस्ट-ड्राइव कर सकते हैं और वाहनों को खरीदने के लिए ऋण विकल्पों का पता लगा सकते हैं।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित मेला दो अलग-अलग जगहों – सराय काले खां में स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ ड्राइविंग, ट्रेनिंग एंड रिसर्च (आईडीटीआर) और लोनी में शुरू हुआ है।

सात दिन का यह मेला 31 अक्टूबर तक रोजाना सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चलेगा।

बयान में कहा गया कि ई-ऑटो निर्माता महिंद्रा, पियाजियो, ईटीओ मोटर्स एवं सारथी और साथ ही महिंद्रा फाइनेंस, बजाज फिनकॉर्प, कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) जैसे ऋणदाता मेले में हिस्सा ले रहे हैं।

भाषा प्रणव अजय

अजय

अजय