कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल और उसकी शाखाओ को मिले 2,071 करोड़ रुपये के ठेके |

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल और उसकी शाखाओ को मिले 2,071 करोड़ रुपये के ठेके

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल और उसकी शाखाओ को मिले 2,071 करोड़ रुपये के ठेके

:   Modified Date:  March 28, 2024 / 10:40 AM IST, Published Date : March 28, 2024/10:40 am IST

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल और उसकी शाखाओं को 2,071 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।

कंपनी के बयान के अनुसार, नए ठेकों में विदेशी बाजारों में ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (टीएंडडी) व्यवसाय के ठेके शामिल हैं। इसके अलावा उसे भारत में एक भूमिगत मेट्रो रेल परियोजना के डिजाइन व निर्माण का ठेका भी मिला है।

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनीष मोहनोत ने कहा, ‘‘ ब्राजील में टीएंडडी ठेके तथा भारत में भूमिगत मेट्रो रेल-टनलिंग ठेके ने फास्टटेल और अर्बन इंफ्रा व्यवसाय के लिए भविष्य में विकास की संभावना को काफी बढ़ा दिया है।’’

केपीआईएल वर्तमान में 30 से अधिक देशों में परियोजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है और 70 से अधिक देशों में इसकी वैश्विक उपस्थिति है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers