कामधेनु पेंट्स का 2027-28 तक 1,000 करोड़ रुपये राजस्व का लक्ष्य: सीएमडी

कामधेनु पेंट्स का 2027-28 तक 1,000 करोड़ रुपये राजस्व का लक्ष्य: सीएमडी

कामधेनु पेंट्स का 2027-28 तक 1,000 करोड़ रुपये राजस्व का लक्ष्य: सीएमडी
Modified Date: June 19, 2023 / 02:19 pm IST
Published Date: June 19, 2023 2:19 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) कामधेनू पेंट्स अगले तीन वर्षों में अपने राजस्व को चार गुना बढ़ाकर इसे 1,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य बना रही है। कंपनी के सीएमडी सतीश कुमार अग्रवाल ने यह जानकारी दी।

उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया कि 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी ने करीब 251 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था।

कामधेनु समूह ने हाल ही में भारत में दो खंडों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए अपने पेंट और इस्पात कारोबार को अलग किया था।

 ⁠

उन्होंने कहा, ”हमें वित्त वर्ष 2027-28 के अंत तक राजस्व में चार गुना वृद्धि के साथ इसके 1,000 करोड़ रुपये तक होने की उम्मीद है। बीते वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने 251 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था।”

अग्रवाल ने आगे कहा कि कंपनी के उत्पादों की बढ़ती मांग के साथ कामधेनु पेंट्स नए उत्पादों की पेशकश कर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी। साथ ही देश के दक्षिण और पश्चिमी क्षेत्रों में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना पर भी काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कंपनी अपने डीलरों और वितरण नेटवर्क को वर्तमान में 4,000 से बढ़ाकर 8,000 से अधिक करके उत्तर और पूर्वी क्षेत्रों में विस्तार करेगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में