करूर वैश्य बैंक ने कर्ज के लिए ब्याज दर 0.10 प्रतिशत घटायी
करूर वैश्य बैंक ने कर्ज के लिए ब्याज दर 0.10 प्रतिशत घटायी
नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) निजी क्षेत्र के करूर वैश्य बैंक ने कोष की सीमांत लागत आधारित (एमसीएलआर) कर्ज के लिए ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की कटौती की है। इससे एमसीएलआर से जुड़ा कर्ज सस्ता हो जाएगा।
करूर वैश्य बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि एक साल की अवधि वाले लोन की न्यूनतम ब्याज दर अब 9.55 प्रतिशत से घटकर 9.45 प्रतिशत हो जाएगी। वाहन और व्यक्तिगत कर्ज जैसे ज्यादा उपभोक्ता ऋण एमसीएलआर से ही जुड़े होते हैं।
अन्य अवधियों के लिए कर्ज की ब्याज दरें भी कम हुई हैं। इसमें एक महीने, तीन महीने और छह महीने की अवधि के ऋण के लिए ब्याज दर 9.30 से 9.45 प्रतिशत के बीच रहेंगी।
बैंक ने कहा कि उसकी नई ब्याज दरें सात सितंबर से लागू होगी।
गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले महीने प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 5.5 प्रतिशत पर कायम रखने का निर्णय लिया था।
भाषा योगेश रमण
रमण

Facebook



