केमप्लास्ट का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 41 प्रतिशत बढ़ा

केमप्लास्ट का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 41 प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - August 6, 2022 / 08:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

चेन्नई, छह अगस्त (भाषा) सनमार ग्रुप की अग्रणी कंपनी केमप्लास्ट सनमार लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में उसने 41 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।

पीवीसी उत्पादों के कारोबार से जुड़ी हुई कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसने 29 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व बढ़कर 1,411 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 960 करोड़ रुपये था।

बीती तिमाही में कंपनी की एबिटा आय 194 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले की पहली तिमाही में यह 151 करोड़ रुपये थी।

केमप्लास्ट के प्रबंध निदेशक रामकुमार शंकर ने कहा, ‘‘चुनौतीपूर्ण माहौल होने के बावजूद हमने इस तिमाही में राजस्व में 47 प्रतिशत और एबिटा आय में 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।’’

भाषा प्रेम प्रेम मानसी

मानसी