केएफसी इंडिया का कोविड-19 प्रभावितों की मदद करने का संकल्प

केएफसी इंडिया का कोविड-19 प्रभावितों की मदद करने का संकल्प

  •  
  • Publish Date - July 21, 2021 / 12:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

नयी दिल्ली 21 जुलाई (भाषा) केएफसी इंडिया ने कोविड-19 से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए केएफसी केयर पहल की शुरुआत की है।

यम! फाउंडेशन के साथ मिलकर केएफसी इंडिया अपनी केएफसी केयर पहल के तहत अस्पतालों को चिकित्सा आपूर्ति और अन्य ज़रूरी सामान देगी।

कंपनी ने महामारी से प्रभावित परिवारों को खाद्य राहत सामग्री व होम केयर कोविड किट देने का भी संकल्प लिया है। उसने अपनी कंपनी के सदस्यों की सुरक्षा और भलाई के लिए टीकाकरण अभियान भी चलाया है।

इस अभियान के जरिये पूरे देश में मौजूद 480 से ज़्यादा केएफसी रेस्तरांओं में काम करने वाले, 10,000 टीम सदस्यों को टीका लगाया जाएगा। इनमें डिलीवरी करने वाले चालक और रेस्तरां प्रबंधक भी शामिल हैं।

केएफसी केयर पहल के बारे में बताते हुए केएफसी इंडिया के प्रबंध निदेशक समीर मेनन ने कहा, “महामारी की शुरुआत के बाद से हम प्रभावित लोगों तक मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। हमने अस्पतालों को चिकित्सा सामग्री आपूर्ति करने के साथ प्रभावित परिवारों को खाद्य राहत सामग्री और होम केयर कोविड किट पहुंचाने का निर्णय लिया है।

भाषा जतिन अजय

अजय