रिलायंस रिटेल में हिस्सेदारी बढ़ाने पर 2,069 करोड़ रुपये निवेश करेगी केकेआर |

रिलायंस रिटेल में हिस्सेदारी बढ़ाने पर 2,069 करोड़ रुपये निवेश करेगी केकेआर

रिलायंस रिटेल में हिस्सेदारी बढ़ाने पर 2,069 करोड़ रुपये निवेश करेगी केकेआर

:   Modified Date:  September 11, 2023 / 08:55 PM IST, Published Date : September 11, 2023/8:55 pm IST

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि वैश्विक निवेश कंपनी केकेआर उसकी खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में 2,069.50 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि यह निवेश आरआरवीएल का मूल्यांकन करीब 100 अरब डॉलर (8.361 लाख करोड़ रुपये) रहने के आधार पर किया जा रहा है।

रिलायंस ने कहा कि यह सौदा आरआरवीएल को देश में इक्विटी मूल्यांकन के आधार पर देश की शीर्ष चार कंपनियों में शामिल करता है।

केकेआर की इस निवेश के बाद आरआरवीएल में हिस्सेदारी 1.17 प्रतिशत से बढ़कर 1.42 प्रतिशत हो जाएगी। केकेआर ने वर्ष 2020 में भी 5,550 करोड़ रुपये के साथ रिलायंस रिटेल में 1.17 प्रतिशत हिस्सेदारी ली थी।

रिलायंस अपने खुदरा कारोबार को बहुत तेजी से विस्तार देने की योजना में लगी हुई है। पिछले हफ्ते ही कतर के सरकारी निवेश कोष क्यूआईए ने भी 8,278 करोड़ रुपये में करीब एक प्रतिशत हिस्सेदारी रिलायंस रिटेल में हासिल की है।

वर्ष 2020 में रिलायंस रिटेल की 10.09 प्रतिशत हिस्सेदारी के एवज में वैश्विक निजी इक्विटी कोषों से कंपनी को 47,265 करोड़ रुपये हासिल हुए थे। उस समय इसका मूल्य 4.2 लाख करोड़ रुपये से अधिक आंका गया था।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)