कोटक महिंद्रा बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 6.75 प्रतिशत बढ़कर 4,265 करोड़ रुपये पर

कोटक महिंद्रा बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 6.75 प्रतिशत बढ़कर 4,265 करोड़ रुपये पर

कोटक महिंद्रा बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 6.75 प्रतिशत बढ़कर 4,265 करोड़ रुपये पर
Modified Date: January 20, 2024 / 02:12 pm IST
Published Date: January 20, 2024 2:12 pm IST

मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) कोटक महिंद्रा बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) 6.75 प्रतिशत बढ़कर 4,264.78 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने शनिवार को यह सूचना दी।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 3,995.05 करोड़ रुपये रहा था।

निजी बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसका एकल आधार पर कर पश्चात लाभ आलोच्य तिमाही में 3,005.01 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर, 2023 तिमाही में 3,190.97 करोड़ रुपये था। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,791.88 करोड़ रुपये रहा था।

 ⁠

बैंक ने बताया कि उसकी कुल आमदनी दिसंबर, 2023 तिमाही में बढ़कर 14,096 करोड़ रुपये हो गई जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,947 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का परिचालन खर्च समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 4,284 करोड़ रुपये हो गया जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,751 करोड़ रुपये था।

बैंक के लिए सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 1.73 प्रतिशत पर स्थिर था, जबकि सितंबर 2023 तिमाही में 1.72 प्रतिशत था।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में