LIC का बड़ा ऑफर, 130 रु देने पर मिलेगी 27 लाख की बड़ी रकम ! अचानक मौत होने पर तत्काल मिलेंगे 10 लाख, टैक्स में भी मिलेगी छूट | LIC big offer On paying 130 rupees, you will get a huge amount of 27 lakhs ! 10 lakh will be given immediately in case of sudden death Tax exemption will also be available

LIC का बड़ा ऑफर, 130 रु देने पर मिलेगी 27 लाख की बड़ी रकम ! अचानक मौत होने पर तत्काल मिलेंगे 10 लाख, टैक्स में भी मिलेगी छूट

LIC का बड़ा ऑफर, 130 रु देने पर मिलेगी 27 लाख की बड़ी रकम ! अचानक मौत होने पर तत्काल मिलेंगे 10 लाख, टैक्स में भी मिलेगी छूट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : June 14, 2021/11:34 am IST

नई दिल्ली । यदि आपके घर में भी बेटियां है और आपको उनकी शादी की चिंता सताती है तो LIC की कन्यादान पॉलिसी ले सकते है। इस पॉलिसी के तहत 130 रु प्रतिदिन यानी 47,450 रु हर वर्ष के हिसाब से प्रीमियम भरना होता है, कन्यादान पॉलिसी की मैच्योरिटी 25 साल की अवधि की है, हालांकि प्रीमियम सिर्फ 22 साल तक ही देय होगा। पॉलिसी लेने वाले की उम 30 साल होनी चाहिए, जिस कन्या के लिए पॉलिसी ली जा रही है उसकी उम्र न्यूनतम 1 साल होनी चाहिए। यानी जब कन्या 26 साल की हो जाए तब उसको 27 लाख रु मिलेंगे। मेच्योरिटी के बाद इस रकम का मनचाहा उपयोग किया जा सकता है। इस पॉलिसी को 13 साल के लिए भी लिया सकता है।

Read More News: ‘जनता को देशभक्त और देशद्रोही में पहचान करना होगा’, पूर्व CM दिग्विजय सिंह के वायरल ऑडियो पर मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान

इस पॉलिसी की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें रिस्क कवर भी होती है। यदि किसी हादसे में पिता की मौत हो जाती है तो बाकी के प्रीमियम नहीं लिए जाते हैं। इन परिस्थितियों में जिस बेटी के नाम से पॉलिसी ली गई है उसे 10 लाख रु का तत्काल भुगतान हो जाता है। अगर पिता की सामान्य मृत्यु होती है तो उसे 5 लाख रु तत्काल और 50 हजार रु सालाना पॉलिसी की मैच्योरिटी तक मिलता है। वहीं मैच्योरिटी के समय पूरी रकम भी अदा कर दी जाती है।

Read More News:  पूर्व भाजपा विधायक की नातिन को लगी गोली, मची अफरातफरी, हालत नाजुक

वहीं कन्या के लिए पिता 5 लाख सम एश्योर्ड की पॉलिसी लेता है तो उसे 22 साल तक प्रीमियम भरना होगा, उसका प्रतिमाह प्रीमियम करीब 1951 रु होगा मैच्योरिटी पर 13.37 लाख रु मिलेंगे। वहीं अगर 10 लाख का सम एश्योर्ड है तो प्रतिमाह प्रीमियम 3901 रुपये होगा। मैच्योरिटी के बाद LIC निवेशक को करीब 27 लाख रुपये देगी। इसमें पॉलिसी लेने वाले को 80C के तहत प्रीमियम पर टैक्स छूट भी मिलती है, निवेशक 1.5 लाख रु सालाना निवेश पर टैक्स छूट के लिए क्लेम कर सकता है।

Read More News:  कोरोना से मां की मौत को बर्दाश्त नहीं कर सका बेटा, मौत को लगाया गले, मिला दर्दभरा सुसाइड नोट 

 

 
Flowers