एलटी फूड्स का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 65 प्रतिशत बढ़ा |

एलटी फूड्स का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 65 प्रतिशत बढ़ा

एलटी फूड्स का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 65 प्रतिशत बढ़ा

:   Modified Date:  October 30, 2023 / 08:39 PM IST, Published Date : October 30, 2023/8:39 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) खाद्यान्न कंपनी एलटी फूड्स लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि घरेलू और विदेशी बाज़ारों में विस्तार की वजह से चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 64.86 प्रतिशत बढ़कर 157.26 करोड़ रुपये हो गया।

बासमती चावल ब्रांड- दावत और रॉयल का मालिकाना हक रखने वाली एलटी फूड्स लिमिटेड ने एक नियामकीय सूचना में बताया कि एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में उसे 95.39 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 14.66 प्रतिशत बढ़कर 1,977.78 करोड़ रुपये हो गयी जो साल भर पहले 1,724.83 करोड़ रुपये थी।

सितंबर तिमाही में उसका कुल खर्च 11.94 प्रतिशत बढ़कर 1,792.33 करोड़ रुपये हो गया।

सितंबर तिमाही में इसकी कुल आय सालाना आधार पर 15.02 प्रतिशत बढ़कर 1,991.81 करोड़ रुपये हो गई।

एलटी फूड्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विनी अरोड़ा ने कहा, ‘‘भारत और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की कोशिशों के पर्याप्त नतीजे मिले हैं। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में हमारा कुल कारोबार 13 प्रतिशत और शुद्ध लाभ 55 प्रतिशत बढ़ा है।’

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)