एलटी फूड्स का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़ा |

एलटी फूड्स का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़ा

एलटी फूड्स का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़ा

:   Modified Date:  May 17, 2024 / 07:17 PM IST, Published Date : May 17, 2024/7:17 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) बासमती चावल ब्रांड ‘दावत’ और ‘रॉयल’ के मालिक एलटी फूड्स का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़कर 150.24 करोड़ रहा।

एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 131.81 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 2,091.73 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,834.95 करोड़ रुपये थी।

खर्च इस दौरान बढ़कर 1,898.46 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में 1,685.92 करोड़ रुपये था।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में, एलटी फूड्स का शुद्ध मुनाफा 41.35 प्रतिशत बढ़कर 597.59 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके पिछले वर्ष यह 422.75 करोड़ रुपये था।

कुल आय आलोच्य वित्त वर्ष में बढ़कर 7,822.05 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 6,978.81 करोड़ रुपये थी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers