मैक्रोटेक की मार्च तक 12,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं लाने की योजना |

मैक्रोटेक की मार्च तक 12,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं लाने की योजना

मैक्रोटेक की मार्च तक 12,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं लाने की योजना

:   Modified Date:  October 30, 2023 / 04:10 PM IST, Published Date : October 30, 2023/4:10 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड की ग्राहकों से आ रही मांग को पूरा करने के लिए अगले साल मार्च तक 12,000 करोड़ रुपये मूल्य की आवासीय परियोजनाएं शुरू करने की योजना है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक लोढ़ा ने सोमवार को पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि संभावित घर खरीदारों के बीच ब्रांडेड डेवलपर की परियोजनाओं को लेकर आकर्षण बढ़ा है। इसे ध्यान में रखते हुए मैक्रोटेक मार्च, 2024 तक 12,000 करोड़ रुपये मूल्य की नई परियोजनाएं लाने की तैयारी में है।

इसके साथ ही लोढ़ा ने उम्मीद जताई कि कंपनी चालू वित्त वर्ष के लिए रखे गए 14,500 करोड़ रुपये के बिक्री बुकिंग लक्ष्य को हासिल कर लेगी। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की बिक्री बुकिंग 12,070 करोड़ रुपये रही थी।

‘लोढ़ा’ ब्रांड के तहत कारोबार करने वाली मैक्रोटेक की बिक्री बुकिंग वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में ही 6,890 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।

कंपनी के प्रमुख ने कहा कि पहली छमाही में बिक्री बुकिंग बेहद मजबूत रही है और ग्राहकों एवं नए कारोबार से राजस्व संग्रह बढ़ा है। इससे नई परियोजनाओं के लिए जमीन खरीदने की क्षमता बढ़ी है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अप्रैल-सितंबर के दौरान करीब 4,000 करोड़ रुपये मूल्य के 37 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल की परियोजनाएं शुरू की हैं। दूसरी छमाही में हमारी 80 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल की परियोजनाएं शुरू करने की योजना है जिनका अनुमानित बिक्री मूल्य 12,000 करोड़ रुपये है।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)