महिंद्रा टीईक्यूओ ने अंकित जैन को सीईओ किया नियुक्त

महिंद्रा टीईक्यूओ ने अंकित जैन को सीईओ किया नियुक्त

महिंद्रा टीईक्यूओ ने अंकित जैन को सीईओ किया नियुक्त
Modified Date: June 17, 2025 / 01:38 pm IST
Published Date: June 17, 2025 1:38 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) महिंद्रा समूह की अक्षय ऊर्जा परिसंपत्ति प्रबंधन इकाई महिंद्रा टीईक्यूओ ने अंकित जैन को अपना मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की मंगलवार को घोषणा की।

कंपनी बयान के अनुसार, जैन को अक्षय ऊर्जा परियोजना विकास एवं डिजिटल बदलाव में 18 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इससे पहले जैने महिंद्रा सस्टेन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई चुके हैं। उन्होंने मल्टी-गीगावाट परियोजनाओं एवं ईएसजी पहलों का नेतृत्व किया था।

बयान में कहा गया कि जैन की नियुक्ति टीईक्यूओ की अक्षय ऊर्जा परिसंपत्ति प्रबंधन में वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनने की यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 ⁠

महिंद्रा टीईक्यूओ के निदेशक दीपक ठाकुर ने कहा कि अंकित की नियुक्ति टीईक्यूओ को वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनाने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है…।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में