मणप्पुरम फाइनेंस विदेशों से वाणिज्यिक कर्ज के जरिये 4,100 करोड़ रुपये जुटाएगी

मणप्पुरम फाइनेंस विदेशों से वाणिज्यिक कर्ज के जरिये 4,100 करोड़ रुपये जुटाएगी

  •  
  • Publish Date - April 19, 2024 / 04:06 PM IST,
    Updated On - April 19, 2024 / 04:06 PM IST

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) सोने के बदले कर्ज देने वाली कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस ने शुक्रवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने विदेशों से वाणिज्यिक उधारी (ईसीबी) के जरिये 50 करोड़ डॉलर (लगभग 4,100 करोड़ रुपये) तक की राशि जुटाने की मंजूरी दे दी है।

मणप्पुरम फाइनेंस ने शेयर बाजार को इस फैसले की जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि यह राशि एक या अधिक किस्तों में जुटाई जाएगी।

कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल की वित्तीय संसाधन एवं प्रबंध समिति की 19 अप्रैल को हुई बैठक में धन जुटाने के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

पिछले महीने कंपनी ने कारोबार बढ़ाने के लिए एक या अधिक किस्तों में निजी आवंटन या सार्वजनिक निर्गम के जरिये 6,000 करोड़ रुपये की कुल सीमा तक गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी करके धन जुटाने को मंजूरी दी थी।

कंपनी ने कहा था कि यह वित्त वर्ष 2024-25 के लिए धन जुटाने की उसकी योजना का हिस्सा है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण