स्टार्टअप को मार्गदर्शन देने के लिए ‘मार्ग’ पोर्टल 16 को होगा शुरू

स्टार्टअप को मार्गदर्शन देने के लिए 'मार्ग' पोर्टल 16 को होगा शुरू

स्टार्टअप को मार्गदर्शन देने के लिए ‘मार्ग’ पोर्टल 16 को होगा शुरू
Modified Date: January 13, 2023 / 10:02 pm IST
Published Date: January 13, 2023 10:02 pm IST

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) वाणिज्य मंत्रालाय ने शुक्रवार को कहा कि विभिन्न भौगोलिक परिस्थितियों, कार्यक्षेत्रों में स्टार्टअप को मागर्दशन प्रदान करने वाला ‘मार्ग’ पोर्टल 16 जनवरी से शुरू होगा।

मार्ग (परामर्श, सलाह, सहयोग, मजबूती और वृद्धि) मंच का उद्घाटन वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल करेंगे।

 ⁠

मंत्रालय ने कहा, ”यह विभिन्न क्षेत्रों, चरणों और कार्यों के स्टार्टअप और उद्यमों के बीच मार्गदर्शन उपलब्ध कराएगा।”

इसने आगे कहा, ”पोर्टल में स्टार्टअप मार्गदर्शन करने वालों से संपर्क कर सकेंगे और अपनी समस्याओं के बारे में चर्चा कर सकेंगे।”

मंत्री सोमवार को कार्यक्रम में ऐसे स्टार्टअप और उद्यमियों को पुरस्कृत भी करेंगे जिन्होंने ना सिर्फ वित्तीय कमाई की बल्कि समाज के लिए भी अनुकरणीय प्रभाव डालते हुए असाधारण क्षमताओं का प्रदर्शन किया।

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में