बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 233 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर
बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 233 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर
नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बुधवार को 2,33,06,440.17 करोड़ रुपये के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। व्यापक बाजार में सकारात्मक रुख से सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को 134.32 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,904.05 अंक पर पहुंच गया। लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स लाभ में रहा।
इससे बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,33,06,440.17 करोड़ रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। दो कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी 1,42,806.24 करोड़ रुपये बढ़ी है।
भाषा अजय अजय रमण
रमण

Facebook



