मारुति सुजुकी 2025-26 में चार लाख वाहनों के निर्यात का आंकड़ा हासिल करने की राह पर

मारुति सुजुकी 2025-26 में चार लाख वाहनों के निर्यात का आंकड़ा हासिल करने की राह पर

मारुति सुजुकी 2025-26 में चार लाख वाहनों के निर्यात का आंकड़ा हासिल करने की राह पर
Modified Date: October 5, 2025 / 11:04 am IST
Published Date: October 5, 2025 11:04 am IST

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया चालू वित्त वर्ष 2025-26 में चार लाख से ज्यादा वाहनों का निर्यात करने की राह पर है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार अप्रैल-सितंबर में कंपनी ने पहले ही दो लाख से ज्यादा वाहनों का निर्यात कर दिया है।

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने सितंबर में निर्यात में सालाना आधार पर 52 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और यह 42,204 इकाई रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 27,728 इकाई था।

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (कॉरपोरेट मामले) राहुल भारती ने कहा, ”पहली तिमाही में हमने लगभग 1.10 लाख इकाइयों का निर्यात किया और पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में हमने 2.07 लाख से ज्यादा इकाइयों का निर्यात किया। इसलिए, हम अपने चार लाख इकाइयों के पूर्वानुमान को हासिल करने की राह पर हैं।”

 ⁠

उन्होंने बताया कि कंपनी का निर्यात निकटतम घरेलू प्रतिस्पर्धी के निर्यात से दोगुने से भी ज्यादा है।

भारती ने कहा, ”आम तौर पर, हम कड़ी प्रतिस्पर्धा की बात करते हैं। बाजार में 18 कंपनियां हैं… मारुति सुजुकी का निर्यात देश में हमारे निकटतम निर्यातक से दोगुने से भी ज्यादा है।”

उन्होंने आगे कहा कि घरेलू बिक्री की तरह ही, अब वाहन निर्माता कंपनी विदेशी निर्यात में भी अपने निकटतम कंपनी पर भारी बढ़त बनाए हुए है।

उन्होंने कहा, ”एक और दिलचस्प बात यह है कि निर्यात में लगातार वृद्धि हो रही है। मुझे याद है कि लगभग चार साल पहले हम एक साल में लगभग एक लाख इकाई निर्यात करते थे। इस बार दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा एक लाख इकाई से ज्यादा है।”

वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का कुल निर्यात 96,139 इकाई था।

भारती ने कहा कि भारत के हालिया मुक्त व्यापार समझौतों ने भी कार निर्यात में सुधार लाने में मदद की है। अप्रैल-सितंबर के दौरान कंपनी के लिए दक्षिण अफ्रीका, जापान, सऊदी अरब, चिली और कोलंबिया सबसे अच्छे निर्यात बाजार रहे।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में