हरियाणा में नये विनिर्माण संयंत्र में 18,000 करोड़ रुपए निवेश करेगी मारुति

हरियाणा में नये विनिर्माण संयंत्र में 18,000 करोड़ रुपए निवेश करेगी मारुति

  •  
  • Publish Date - July 14, 2021 / 11:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) हरियाणा में एक नये विनिर्माण संयंत्र में 18,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बना रही है।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि नया संयंत्र एमएसआई के गुरुग्राम स्थित प्रतिष्ठान की जगह लेगा और इसकी वार्षिक स्थापित उत्पादन क्षमता 7.5 लाख से 10 लाख इकाई होने की उम्मीद है।

कंपनी के अध्यक्ष आर सी भार्गव ने 18,000 करोड़ रुपये की निवेश योजना की पुष्टि करते हुए पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी की हमेशा से गुरुग्राम स्थित संयंत्र को पास के किसी जगह पर स्थानांतरित करने की योजना थी।

हालांकि उन्होंने कंपनी द्वारा तय की गयी जगह के बारे में बताने से इनकार कर दिया।

भार्गव ने कहा, ‘हमने बहुत पहले कहा था कि हम गुरुग्राम से अपना संयंत्र कहीं और ले जाएंगे और इसे हरियाणा में ही कहीं आसपास स्थापित करेंगे..तो हम यही कर रहे हैं।’

कार कंपनी हालांकि राज्य की उस नयी नीति को लेकर सतर्क है जिसके तहत राज्य में स्थापित व्यापार और कारखाने प्रतिष्ठानों में स्थानीय लोगों के लिए 75 प्रतिशत नौकरी का आरक्षण अनिवार्य कर दिया गया है।

भार्गव ने कहा, ‘वे समस्याएं अब भी बनी हुई हैं, उनका हल नहीं हुआ है। इसलिए इस संबंध में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।’

उन्होंने कहा कि कंपनी राज्य सरकार के साथ बातचीत कर रही है लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ है।।

परियोजना शुरू करने की समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर भार्गव ने कहा, ‘हम अभी नहीं जानते, इसके बारे में अभी नहीं कह सकते।’

हालांकि उन्होंने बताया, भारत में बाजार की वृद्धि के आधार पर संयंत्र की उत्पादन क्षमता 7.5 -10 लाख इकाई प्रति वर्ष होगी।

एमएसआई ने भीड़ और ट्रैफिक की परेशानी को देखते हुए गुरुग्राम का संयंत्र कहीं और ले जाने का फैसला किया है।

कंपनी ने 300 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैले इसी संयंत्र से 1983 में भारत में अपने सफर की शुरुआत की थी और अपना पहला मॉडल मारुति 800 पेश किया था।

भाषा प्रणव रमण

रमण