सिप्ला के प्रवर्तकों ने कंपनी में तरलता बढ़ाने के लिए 2.53 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

सिप्ला के प्रवर्तकों ने कंपनी में तरलता बढ़ाने के लिए 2.53 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

  •  
  • Publish Date - May 15, 2024 / 11:39 AM IST,
    Updated On - May 15, 2024 / 11:39 AM IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) दवा कंपनी सिप्ला के प्रवर्तकों ने तरलता बढ़ाने के मकसद से कंपनी में 2.53 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है।

मुंबई स्थित दवा विनिर्माता ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कुछ कंपनी प्रवर्तकों ने 15 मई 2024 को 2,04,50,375 शेयर बेचे।

कंपनी के अनुसार, ‘‘शिरीन हामिद, रुमाना हामिद, समीना हामिद और ओकासा फार्मा प्राइवेट लिमिटेड ने परोपकार सहित विशिष्ट जरूरतों के लिए तरलता बढ़ाने के मकसद से सिप्ला लिमिटेड के 2.53 प्रतिशत शेयर बेचे हैं।’’

इसमें कहा गया कि लेनदेन के बाद समूचे प्रवर्तक समूह की कंपनी में 31.67 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

भाषा निहारिका

निहारिका