मास्टरकार्ड प्रतिबंध: आरबीएल बैंक ने वीजा के साथ क्रेडिट कार्ड जारी करना शुरू किया

मास्टरकार्ड प्रतिबंध: आरबीएल बैंक ने वीजा के साथ क्रेडिट कार्ड जारी करना शुरू किया

  •  
  • Publish Date - September 15, 2021 / 03:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

मुंबई, 15 सितंबर (भाषा) अमेरिकी भुगतान कंपनी मास्टरकार्ड पर नियामक प्रतिबंध लगने के दो महीने बाद निजी क्षेत्र के ऋणदाता आरबीएल बैंक ने बुधवार को प्रतिद्वंद्वी वीजा के भुगतान नेटवर्क पर क्रेडिट कार्ड जारी करना फिर से शुरू कर दिया।

भारतीय रिजर्व बैंक ने इस साल 14 जुलाई को डेटा स्थानीयकरण संबंधी आवश्यकताओं का पालन नहीं करने पर मास्टरकार्ड को कोई भी नया कार्ड जारी करने से प्रतिबंधित कर दिया था।

इस कदम से आरबीएल बैंक सहित कई उधारदाताओं को झटका लगा था, जो अपने क्रेडिट कार्ड व्यवसाय के लिए पूरी तरह से अमेरिकी भुगतान कंपनी पर निर्भर थे।

आरबीएल बैंक ने कहा कि उसने 14 जुलाई को ही वीज़ा के साथ साझेदारी की थी और फिर से नए कार्ड जारी करने के लिए रिकॉर्ड समय में प्रौद्योगिकी एकीकरण किया।

बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 में 12-14 लाख क्रेडिट कार्ड जारी करने के अपने लक्ष्य को पूरा करने का भरोसा जताया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय