बिजली की अधिकतम मांग 241 मेगावाट पर पहुंची

बिजली की अधिकतम मांग 241 मेगावाट पर पहुंची

बिजली की अधिकतम मांग 241 मेगावाट पर पहुंची
Modified Date: June 5, 2024 / 06:51 pm IST
Published Date: June 5, 2024 6:51 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) देश में बिजली की अधिकतम मांग मंगलवार को करीब 241 गीगावाट पर पहुंच गयी। इससे पहले लगातार दो दिन इसमें गिरावट आई थी। वहीं इस महीने की शुरुआत में यह 245 गीगावाट पहुंच गयी थी।

विद्युत मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बिजली की अधिकतम मांग 31 मई, 2024 को 250 गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) के अबतक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। इसके साथ इसने सितंबर, 2023 में 243.27 गीगावाट के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

आंकड़ों के मुताबिक, बिजली की अधिकतम मांग या एक दिन में सबसे ज्यादा आपूर्ति एक जून को 245.14 गीगावाट, दो जून को 225.90 गीगावाट, तीन जून को 236.37 गीगावाट और चार जून को 240.89 गीगावाट रही थी।

 ⁠

इससे पहले मई में, बिजली मंत्रालय ने माह के लिए दिन के समय 235 गीगावाट और शाम के समय 225 गीगावाट और जून, 2024 के लिए दिन के दौरान 240 गीगावाट और शाम के समय 235 गीगावाट की अधिकतम बिजली मांग का अनुमान लगाया था।

मंत्रालय ने यह भी अनुमान जताया है कि इस गर्मी के मौसम में बिजली की अधिकतम मांग 260 गीगावाट तक पहुंच सकती है।

विशेषज्ञों का मानना ​​है कि जून के दौरान बिजली की अधिकतम मांग और खपत बनी रहेगी। क्योंकि गर्मी के इस मौसम में कूलर और एयर कंडीशनर का उपयोग जारी रहेगा।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में