मीशो का शेयर 53 प्रतिशत से अधिक प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुआ, बाजार मूल्यांकन 77,000 करोड़ रुपये
मीशो का शेयर 53 प्रतिशत से अधिक प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुआ, बाजार मूल्यांकन 77,000 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) सॉफ्टबैंक के समर्थन वाली ई-कॉमर्स कंपनी मीशो का शेयर बुधवार को 111 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 53 प्रतिशत से अधिक के प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुआ, जिससे कंपनी का बाजार मूल्यांकन 77,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
एनएसई पर मीशो के शेयर का कारोबार 162.50 रुपये पर शुरू हुआ, जो निर्गम मूल्य से 46.40 प्रतिशत अधिक था। दिनभर में इसमें 59.90 प्रतिशत की तेजी आई जिससे यह 177.49 रुपये प्रति शेयर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
दिन के कारोबार के अंत में यह 53.56 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 170.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
बीएसई पर मीशो के शेयर ने 161.20 रुपये के भाव पर शुरुआत की, जिसमें 45.22 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। दिन में कारोबार के दौरान यह शेयर 59.95 प्रतिशत चढ़कर 177.55 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और अंत में 53.33 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 170.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
सत्र के अंत में, कंपनी का बाजार मूल्यांकन एनएसई पर 76,926.32 करोड़ रुपये और बीएसई पर 76,813.49 करोड़ रुपये रहा।
ई-कॉमर्स कंपनी के 5,421 करोड़ रुपये के आईपीओ को शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन 79.02 गुना अभिदान मिला था।
आईपीओ के लिए 105-111 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।
आईपीओ 4,250 करोड़ रुपये के नए शेयर और 1,171 करोड़ रुपये के 10.55 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था।
भाषा
योगेश पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



