मेघालय में निजी क्षेत्र से आएगा 8,000 करोड़ रुपये का निवेश: मुख्यमंत्री संगमा

मेघालय में निजी क्षेत्र से आएगा 8,000 करोड़ रुपये का निवेश: मुख्यमंत्री संगमा

  •  
  • Publish Date - May 25, 2024 / 02:20 PM IST,
    Updated On - May 25, 2024 / 02:20 PM IST

तूरा, 25 मई (भाषा) मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने शनिवार को कहा कि प्रदेश चालू वित्त वर्ष में निजी क्षेत्र से 8,000 करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करने के लिए तैयार है।

उन्होंने इसका श्रेय राज्य को 10 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था में बदलने के उद्देश्य से लाई गई नई औद्योगिक नीति को दिया है।

उन्होंने तुरा में ‘मानव विकास नेतृत्व कार्यक्रम’ पर एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा, ‘मेघालय में निवेश नई औद्योगिक नीति का परिणाम है। इस नीति ने व्यापार सुगमता के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाया है।’

संगमा ने पिछली नीतियों को निवेशकों को हतोत्साहित करने वाला बताते हुए कहा, ‘प्रणाली थकाऊ और समय लेने वाली थी। हमारी नई औद्योगिक नीति ने एक निर्दिष्ट समयसीमा के भीतर विभिन्न वैधानिक जरूरतों को मंजूरी देने के लिए एक रूपरेखा प्रदान की है, जिससे निवेशकों को सुविधा हो रही है।’

उन्होंने खुलासा किया कि अकेले पिछले साल लगभग 4,000 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया गया। इसमें 450 मेगावाट बिजली पैदा करने के लिए 2,500 करोड़ रुपये का ताप विद्युत संयंत्र, एक एथनॉल संयंत्र, एक पेय पदार्थ विनिर्माण इकाई और एक पांच सितारा होटल श्रृंखला शामिल है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय