एमजी मोटर की बिक्री सितंबर मे 31 प्रतिशत बढ़कर 5,003 इकाई पर
एमजी मोटर की बिक्री सितंबर मे 31 प्रतिशत बढ़कर 5,003 इकाई पर
नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 5,003 इकाई रही है।
एमजी मोटर ने रविवार को बयान में कहा कि कंपनी की कुल बिक्री में बिजलीचालित वाहनों का हिस्सा करीब 25 प्रतिशत रहा है।
कंपनी ने कहा कि उसके जेएस ईवी और ब्लैक स्टॉर्म दोनों मॉडलों को ग्राहकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
भाषा अजय अजय
अजय

Facebook



