एमजी मोटर ने ईवी चार्जिंग समाधान, बैटरी पुनर्चक्रण के लिए एप्सिलॉन समूह के साथ किया समझौता

एमजी मोटर ने ईवी चार्जिंग समाधान, बैटरी पुनर्चक्रण के लिए एप्सिलॉन समूह के साथ किया समझौता

एमजी मोटर ने ईवी चार्जिंग समाधान, बैटरी पुनर्चक्रण के लिए एप्सिलॉन समूह के साथ किया समझौता
Modified Date: April 18, 2024 / 12:09 pm IST
Published Date: April 18, 2024 12:09 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) एमजी मोटर इंडिया ने ईवी चार्जिंग समाधान व बैटरी पुनर्चक्रण के लिए एप्सिलॉन समूह के साथ साझेदारी की है।

कंपनी के अनुसार, साझेदारी के तहत मोटर वाहन विनिर्माता ने एप्सिलॉन समूह की दो अनुषंगी कंपनियों (चार्जिंग समाधान के लिए) पावर ईवी और (बैटरी पुनर्चक्रण के लिए) एलआईसीओ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

पावर ईवी, एमजी के इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग समाधान के लिए एसी तथा डीसी चार्जिंग समाधान विकसित करने के लिए ‘कस्टम चार्जिंग’ प्रौद्योगिकी प्रदान करेगी। एलआईसीओ व्यापक बैटरी पुनर्चक्रण तथा प्रमाणन सेवाएं प्रदान करके एमजी मोटर इंडिया को उसके विस्तारित निर्माता उत्तरदायित्व (ईपीआर) में सहायता करेगा।

 ⁠

एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वृद्धि अधिकारी गौरव गुप्ता ने कहा, ‘‘ एप्सिलॉन समूह के साथ हमारा सहयोग रणनीतिक गठबंधन का प्रतीक है …’’

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में