सूक्ष्म, लघु उद्यमों को सार्वजनिक खरीद मंच जीईएम से मिल रहा है बड़ा कारोबार
सूक्ष्म, लघु उद्यमों को सार्वजनिक खरीद मंच जीईएम से मिल रहा है बड़ा कारोबार
नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) सरकारी खरीद पोर्टल जीईएम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पी के सिंह ने सोमवार को कहा कि सूक्ष्म और लघु उद्यम कारोबारियों को मंच के जरिये अच्छा कारोबार मिल रहा है और इनके चालू वित्त वर्ष के अंत तक 20 अरब डॉलर मूल्य की वस्तुएं और सेवाएं बेचने की उम्मीद है।
केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों के लिये वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद को लेकर सरकारी ई-मार्केट (जीईएम) पोर्टल नौ अगस्त, 2016 को शुरू किया गया था।
जीईएम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि मंच इन उद्यमों को सरकारी खरीद में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिये विभिन्न सहायता प्रदान करता है।
उन्होंने कहा, ‘‘वस्तुओं और सेवाओं की कुल खरीद में वर्ष 2016 से सूक्ष्म और लघु उद्यमों की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत है। वित्त वर्ष 2016-17 में इन कंपनियों से खरीद 50 लाख डॉलर की थी जो बढ़कर 2020-21 में पांच अरब डॉलर हो गयी। इस वित्त वर्ष में इसके 20 अरब डॉलर से अधिक होने की उम्मीद है।’’
उन्होंने कहा कि पोर्टल उन कंपनियों को व्यापार के बारे में पूरी सूचना और आंकड़ा विश्लेषण सेवाएं और जानकारी प्रदान करता है। यह जानकारी समय के अनुसार काफी प्रासंगिक होती है।
जीईएम के पास 63,000 से अधिक सरकारी खरीदार संगठन और 62 लाख से अधिक विक्रेता और सेवा प्रदाता हैं। ये विक्रेता और सेवा प्रदाता विभिन्न उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करते हैं।
चालू वित्त वर्ष में अबतक मंच से वस्तुओं और सेवाओं की कुल खरीद दो लाख करोड़ रुपये को पार कर गई है।
भाषा
रमण अजय
अजय

Facebook



