माइक्रोसॉफ्ट भारत में 17.5 अरब डॉलर के निवेश के लिए प्रतिबद्धः सीईओ सत्य नडेला

माइक्रोसॉफ्ट भारत में 17.5 अरब डॉलर के निवेश के लिए प्रतिबद्धः सीईओ सत्य नडेला

माइक्रोसॉफ्ट भारत में 17.5 अरब डॉलर के निवेश के लिए प्रतिबद्धः सीईओ सत्य नडेला
Modified Date: December 9, 2025 / 07:40 pm IST
Published Date: December 9, 2025 7:40 pm IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भारत में एआई भविष्य के लिए जरूरी अवसंरचना, कौशल एवं स्वाायत्त क्षमताओं के विकास के लिए 17.5 अरब डॉलर (करीब 1.58 लाख करोड़ रुपये) का निवेश करेगी।

माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी।

 ⁠

नडेला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ”देश की महत्वाकांक्षाओं को समर्थन देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट 17.5 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जता रही है। यह एशिया में हमारा अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। इससे भारत के एआई भविष्य के लिए जरूरी अवसंरचना, कौशल और स्वायत्त क्षमताएं तैयार की जा सकेंगी।”

माइक्रोसॉफ्ट ने एक बयान में कहा कि कंपनी 2026 से 2029 के बीच अगले चार वर्षों में भारत में 17.5 अरब डॉलर का निवेश करेगी, जिससे एआई को बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।

अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी ने कहा कि यह निवेश जनवरी, 2025 में घोषित तीन अरब डॉलर की पिछली निवेश प्रतिबद्धता के अतिरिक्त है।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में