मोदी नीत राजग सरकार को बेरोजगारी की समस्या से निपटना चाहिए, खासकर असंगठित क्षेत्र में: राजीव कुमार

मोदी नीत राजग सरकार को बेरोजगारी की समस्या से निपटना चाहिए, खासकर असंगठित क्षेत्र में: राजीव कुमार

मोदी नीत राजग सरकार को बेरोजगारी की समस्या से निपटना चाहिए, खासकर असंगठित क्षेत्र में: राजीव कुमार
Modified Date: June 10, 2024 / 01:29 pm IST
Published Date: June 10, 2024 1:29 pm IST

(बिजय कुमार सिंह)

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) नीति आयोग के पूर्व वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को अपने तीसरे कार्यकाल में देश में बेरोजगारी की समस्या से निपटना होगा, खासकर असंगठित क्षेत्र और लघु एवं मध्यम उद्यमों में..।

कुमार ने इस बात पर भी जोर दिया कि सरकार को अब चार श्रम संहिताओं को अंतिम रूप देना चाहिए क्योंकि इसमें अपेक्षा से अधिक देरी हो चुकी है।

 ⁠

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमें यह स्वीकार करना होगा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के बाद आर्थिक सुधार ‘के’ आकार का रहा है। मुझे लगता है कि मोदी सरकार को सबसे महत्वपूर्ण सुधार बेरोजगारी की समस्या से निपटना होगा, खासकर असंगठित और लघु एवं मध्यम उद्यमों में…।’’

अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में भारत की कुल बेरोजगार आबादी में से 83 प्रतिशत बेरोजगार युवा थे।

प्रख्यात अर्थशास्त्री ने कहा, ‘‘ इसलिए बड़ी कंपनियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और जो अत्यधिक कुशल हैं उन्होंने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि निचले स्तर पर लोग बेरोजगार हैं और कंपनियां अपनी क्षमता का विस्तार करने के लिए संघर्ष कर रही हैं।’’

मोदी ने रविवार को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। वह 72 सदस्यीय केंद्रीय मंत्रिपरिषद का नेतृत्व करेंगे।

मोदी के साथ, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण और एस. जयशंकर सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रपति भवन में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में