मदर डेयरी ने पूर्वी दिल्ली के अपने संयंत्र में कर्मचारियों के लिए वीआरएस की पेशकश की

मदर डेयरी ने पूर्वी दिल्ली के अपने संयंत्र में कर्मचारियों के लिए वीआरएस की पेशकश की

  •  
  • Publish Date - May 17, 2021 / 04:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) दिल्ली-एनसीआर की प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता कंपनी, मदर डेयरी ने अपने एक संयंत्र की परिचालन क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से उसमें काम करने वाले कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) की पेशकश की है।

सूत्रों ने कहा कि यह योजना केवल पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में स्थित कंपनी के मुख्य संयंत्र तक ही सीमित है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पात्र कर्मचारियों को अधिकतम 20 लाख रुपये तक का लाभ मिल सकता है।

सूत्रों ने बताया कि मदर डेयरी में कुल मिलाकर 3,000 से अधिक कर्मचारी हैं।

पटपड़गंज संयंत्र में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या की पुष्टि नहीं की जा सकी है।

मदर डेयरी की दूध और दुग्ध उत्पादों के प्रसंस्करण और निर्माण कार्य से जुड़ी नौ इकाइयां हैं, जबकि कंपनी की चार इकाइयां बागवानी विभाग से जुड़ी हैं।

संपर्क करने पर, मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड (एमडीएफवीपीएल) के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने एक स्वैच्छिक पृथक्करण योजना शुरू की है, जिसमें हम अपने कर्मचारियों को एक स्वैच्छिक विकल्प दे रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि इस योजना में ऐसे लाभ शामिल हैं जो विभिन्न उद्योगों में सबसे अच्छे हैं और इच्छुक कर्मचारी 31 मई, 2021 तक इस योजना का विकल्प चुन सकते हैं।

बीते वित्तीय वर्ष 2019-20 में मदर डेयरी का कारोबार लगभग 10,500 करोड़ रुपये का था।

मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में रोजाना 30 लाख लीटर दूध बेचती है।

भाषा राजेश राजेश प्रणव मनोहर

मनोहर